Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में जल्द जिलों में बढ़ेगी ठंड, जानें आज का मौसम

Spread the love

रायपुर – छत्तीसगढ़ में अब हल्की ठंड धीरे धीरे बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित राज्य के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे गिर गया है. लिहाजा हवा में नमी बढ़ गई है. इसके असर से राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में सुबह कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाने लगा है. दिन के तापमान में लगातार कमी आने लगी है. पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री डोंगरगढ़ तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री KVK कोरिया और एआरजी बलरामपुर में दर्ज किया गया है.

Advertisement

Tanay

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार अभी उत्तर पूर्वी हवाओं का असर पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है. अभी हल्की हवाएं आ रही हैं. छत्तीसगढ़ में आगामी दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने वाला है. ऐसे में दो दिनों के भीतर पारा 1 से 2 डिग्री तक गिरने के आसार हैं. वहीं आज प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay