Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
CG News छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक जवान की आत्महत्या की खबर सामने आ रही है। बीएसएफ के 34 वर्षीय एक जवान ने अपने सर्विस हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक रायपुर जिले के मंदिर हसौद के रीवा गांव का मूल निवासी था।
पीटीआई, कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 34 वर्षीय एक जवान ने कथित तौर पर अपने सर्विस हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को राजधानी रायपुर से लगभग 200 किलोमीटर दूर रावघाट पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सारंगीपाल गांव में बीएसएफ शिविर में हुई। उन्होंने आगे कहा, “बीएसएफ की 162वीं बटालियन के कांस्टेबल बाल्मिकी सिन्हा ने कैंप के बैरक में इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर उनके सहकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें खून से लथपथ पाया।”
मृतक रायपुर जिले के मंदिर हसौद के रीवा गांव का मूल निवासी था।
Advertisement