Chhattisgarh Chunav 2023: बीजेपी का 3100 में धान खरीद का वादा, अचानक पार्टी ने क्यों बदला स्टैंड?

Spread the love

Chhattisgarh News: क्या छत्तीसगढ़ चुनाव में किसानों का मुद्दा अहम रहने वाला है? जिस तरह से कांग्रेस की ओर से कर्जमाफी का मुद्दा उठाया गया। अब बीजेपी ने भी किसानों पर अपना स्टैंड बदला है। पार्टी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीद का वादा किया है।

Advertisement

Tanay

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग में अब चंद दिन बचे हैं। BJP ने घोषणा-पत्र जारी कर वादों की झड़ी लगा दी है। अब तक BJP के नेताओं ने किसी रैली में कोई वादा नहीं किया था। कांग्रेस नेता रैलियों के जरिए ही अब तक 17 घोषणाएं कर चुके हैं। BJP ने किसानों के लिए धान और वनोपज की कीमत बढ़ाने का वादा किया है, जबकि इससे पहले तक BJP का स्टैंड अलग था। हालांकि, जानकारों का कहना है कि कांग्रेस के किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा की काट इस घोषणा-पत्र में नहीं है।

Advertisement

Tanay


बीजेपी ने क्यों किया ये वादा

BJP ने घोषणा की है कि उनकी सरकार बनने पर 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी होगी। 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी जाएगी। किसानों को एक मुश्त भुगतान किया जाएगा। राजनीतिक विश्लेषक और सीनियर पत्रकार राम अवतार तिवारी कहते हैं कि कांग्रेस सरकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ले रही है और 2800 रुपये का रेट दे रही है। कांग्रेस ने इसे बढ़ाकर 3000 रुपये तक करने का वादा किया है। BJP ने इससे 100 रुपये ज्यादा का वादा कर दिया है। मगर, यह कांग्रेस के किसान कर्ज माफी की काट नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि BJP का यह वादा कि किसानों को रकम एक मुश्त दी जाएगी, यह कुछ समीकरण बदल सकता है, क्योंकि कांग्रेस सरकार अभी चार किश्तों में भुगतान करती है। BJP ने भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को हर साल 10000 रुपये की आर्थिक मदद का वादा किया है। कांग्रेस सरकार अभी 8 हजार रुपये दे रही है।

Advertisement

Tanay