Chhattisgarh Election Live: वोटिंग के बीच सीएम बघेल का बोले- हमारे पांच साल के काम की वजह से नक्सलवाद पीछे हटा…

Spread the love

Chhattisgarh (CG) Assembly Election 2023 Phase 1 Voting News Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है। पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 20 सीटों में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। वहीं, मतदान के बीच सुकमा में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। धमाके में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया है।

Advertisement

Tanay

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान

Advertisement

Tanay


कबीरधाम के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे और शीतल महोबे ने कवर्धा के गंगानगर स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व पर जिले के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की।

अब अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे: बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है। पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे।

Advertisement

Tanay