Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
CG Election Result 2023 भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि इस बार फिर से भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि आगामी तीन दिसंबर तक पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में ढांढस बांध रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भाजपा (BJP) 55 और 52 सीट से ऊपर नहीं गई तो अब कहां से आ जाएगी।
राज्य ब्यूरो, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है। उन्होंने भाजपा के दावे और ऑपरेशन लोटस की चर्चाओं पर कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी तरह की कोई संभावना भाजपा के लिए नहीं है। जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी तब भी भाजपा 55 और 52 सीट से ऊपर नहीं गई तो अब कहां से आ जाएगी।
भूपेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तीन दिसंबर तक अपने कार्यकर्ताओं को ढांढस बनाने के लिए कह रहे हैं। ठीक भी कर रहे हैं क्योंकि उनके पास इसके अलावा है भी क्या? जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा कि यह 15 सीट से भी आगे बढ़ पा रहे हैं कि नहीं।
पार्टियां कर रहीं जीत का दावा
गौरतलब है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सरकार बनाने का दावा कर रही है। चुनाव से पहले भी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने जीता का दावा ठोका। भूपेश भी इस दौरान अपनी जीत को लेकर काफी आश्वसत नजर आ रहे हैं। आगामी तीन दिसंबर को फैसला होगा कि छत्तीसगढ़ समेत अन्य चार राज्यों में किसकी सरकार बनेगी।
Advertisement