Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

लखनऊ, जेएनएन। भारत की सीमा पर चीन की कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब देने के क्रम में देश में चीन के उत्पादों का विरोध होने लगा हैं। अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी इसके खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा है। सूबे में एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने विभाग के सभी कर्मियों से अपने मोबाइल से चीन के ऐप्स हटाने का निर्देश दिया है।
अमिताभ यश ने विभाग के सभी कर्मियों को चीन के 52 ऐप्स हटाने के निर्देश देने के साथ सूची भी जारी की है। उनका मामना है कि इन ऐप्स के प्रयोग से डेटा चोरी हो सकता है। इससे पहले देश के गृह मंत्रालय इन 52 ऐप्स को इस्तेमाल न करने की सलाह दी थी। केंद्र सरकार की सलाह के क्रम में स्पेशल टास्क फोर्स के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने यह निर्देश दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि सभी अपने व परिवारजनों के मोबाइल से एंड्रॉयड चाइनीज ऐप्स तत्काल हटा दें।
भारत और चीन की सीमा पर सोमवार से बढ़ते विवाद के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस में आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने सभी कर्मियों को अपने मोबाइल से चाइनीज ऐप हटाने का आदेश दिया। इस निर्देश के बाद अब मोबाइल में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर जैसे कथित चीनी ऐप को डिलीट किया जाएगा।
सीमा विवाद बढऩे के बाद से ही भारत के विभिन्न सोशल मीडिया पर चीनी ऐप्स को हटाने की अपील की जा रही थी। एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश के मुताबिक मोबाइल से 52 चीनी ऐप हटाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, हेलो समेत 52 ऐप को तत्काल हटाए क्योंकि इन ऐप से व्यक्तिगत और अन्य डाटा चोरी होने आशंका बनी रहती है।भारत में इन दिनों चीन का विरोध चरम पर है। गूगल प्ले स्टोर में रिमूव चाइना ऐप को कुछ ही हफ्तों में 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा गया है। इस ऐप के जरिए से यूजर्स आसानी से चीन की मोबाइल ऐप्स का पता लगा सकते थे। इसके बाद उनको लोग मोबाइल से हटा रहे हैं।
Advertisement