Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। रोजाना तकरीबन 15 हजार नए केस सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14933 नए मामले सामने आये है। स्वास्थय मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के अब तक कुल 4,40,215 मरीज हो चुके है। जिनमें से 2,48,190 लोग बिल्कुल ठीक हो चुके है और 1,78,014 सक्रिय मरीज हैं। वही 14011 लोग कोरोना महामारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके है।
देश में लगातार बढ़ रहे मामले चिंता का विषय है। हालांकि, देश में रिकवरी रेट काफी अच्छी है जो राहत देती है। महाराष्ट्र अभी भी कोरोना मामलों में पहले स्थान पर है। यहां अब तक 135796 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 61,807 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। वहीं, 67,706 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6283 लोगों की अब तक मौत हुई है। महाराष्ट्र के बाद कोरोना के सर्वाधिक मामलों में दूसरे नंबर पर दिल्ली और तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है।
दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटों में कुल 2909 नए मामले सामने आ चुके है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 62,655 तक पहुंच चुका है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 58 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 2233 तक पहुंच चुका है। इसके बाद भी दिल्ली में 23 हजार 820 केस सक्रीय है। वही तमिलनाडु में कुल 62087 मामले, 794 मौतें और उत्तर प्रदेश में 18322 मामले, 569 मौतें हो चुकी है।
Advertisement