Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

आशीष यादव की रिपोर्ट:-रायगढ़
खैर पुर ग्राम पंचायत पर प्रशासन मेहरबान तो ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से लगाई गुहार
रायगढ़। जनपद पंचायत रायगढ़ के अधीनस्थ ग्राम पंचायत में सरपंच एवं सचिव मिलकर खुलेआम भ्रष्टाचार करने के आरोप हैं और इनके भ्रष्टाचार को प्रशासन की ओर से पूरा संरक्षण मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अब जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल से की है।
ग्रामीणों ने बताया कि खैरपुर ग्राम पंचायत का सचिव वहां लंबे समय से पदस्थ है उसने पिछले सरपंच के साथ भी मिलकर शासकीय राशि का गड़बड़झाला किया था और इस बार भी सरपंच के साथ मिलकर बिना काम के ही राशि का आहरण कर रहा है यहां तक कि ग्राम पंचायत में पास किए जाने वाले प्रस्तावों में भी भारी हेरफेर किया जा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने रायगढ़ कलेक्टर सहित जिला पंचायत को भी खैरपुर ग्राम पंचायत एवं रायगढ़ जनपद पंचायत के बीच बनी भ्रष्टाचार की कड़ी के संबंध में शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन इस भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रहा है। ऐसे में पंचायती राज व्यवस्था की रायगढ़ जिले में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सरकारी राशि का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव की शिकायत की है। ग्राम पंचायत में आने वाले बजट का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है और ग्राम पंचायत में आने वाली राशि का 10% घूस जनपद पंचायत ले रहा है।

जनपद पंचायत की टीम ने हाल ही में की है जांच की खानापूर्ति
हाल ही में जनपद पंचायत की ओर से 5 सदस्य टीम का गठन कर ग्राम पंचायत खैरपुर के भ्रष्टाचार की जांच करने भेजा गया था लेकिन इस टीम ने भी केवल औपचारिक रूप से जांच की। जांच के तरीके और जांच के बिंदुओं पर वहां के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों की मानें तो जनपद पंचायत की ओर से सर
ग्राम पंचायत खैरपुर की उप सरपंच का कथन = चंदा गुप्ता ने पूरे भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने बताया कि 14वें वित्त की रा, शि शपथ ग्रहण के कुछ ही दिनों में बिना कारण 14 लाख रुपए निकालकर सरपंच, सचिव ने अपने पास रख लिए इतना ही नहीं बल्कि स्ट्रीट लाइट घोटाला, पुलिया घोटाला सहित अन्य कार्यों में भारी-भरकम बिल लगाकर या तो काम कम किया जाना या किया ही नहीं जाना ऐसी दर्जनों शिकायतें सचिव और सरपंच के खिलाफ हैं। ग्रामीणों ने बड़ी उम्मीद के साथ ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन किया है लेकिन दुर्भाग्य जनक तरीके से सचिव और सरपंच की ओर से विकास कार्य के लिए मिलने वाले राशि में भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
Advertisement