Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

1 जुलाई 2020 से बैंक अटल पेंशन योजना सब्सक्राइबर्स के खातों से मासिक योगदान को ऑटो डेबिट करने की दोबारा शुरुआत करेंगे. PFRDA ने स्कीम के सब्सक्राइबर्स को एक ई-मेल के जरिए जानकारी दी कि जैसा 11 अप्रैल 2020 की तारीख वाले सर्रकुलर में बताया गया था कि पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने बैंकों को APY योगदान के ऑटो डेबिट को 30 जून 2020 तक रोकने का निर्देश दिया था. इसी के मुताबिक, APY योगदान का ऑटो डेबिट 1 जुलाई 2020 से दोबारा शुरू होगा.
30 जून तक रोका गया था ऑटो डेबिट
अप्रैल में PFRDA ने एलान किया था कि APY सब्सक्राइबर्स के बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट को 30 जून 2020 तक रोक दिया जाएगा. PFRDA ने कहा था कि यह फैसला इसलिए लिया गया था क्योंकि पेंशन स्कीम के सब्सक्राइबर्स में से अधिक समाज के निचले तबके से थे और कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण संकट का सामना कर रह थे.
PFRDA की लेटेस्ट सूचना में कहा गया है कि जुर्माने का ब्याज उस स्थिति में नहीं लगेगा, जब सब्सक्राइबर की पेंशन स्कीम अकाउंट को 30 सितंबर 2020 से पहले नियमित किया जाता है. उसने कहा है कि जुर्माना उस स्थिति में नहीं लगाया जाएगा जब अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक आपके नॉन-डिडक्टेड APY योगदान को नियमित APY योगदान के साथ 30 सितंबर 2020 से पहले नियमित किया जाता है.
सामान्य तौर पर बैंकों द्वारा योगदान में देरी करने पर जुर्माना इकट्ठा किया जाता है. APY की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, योगदान में देरी करने पर जुर्माने का प्रावधान है. इसमें 100 रुपये प्रति महीने तक पर 1 रुपये प्रति महीने का चार्ज है. इसके अलावा 101 रुपये और 500 रुपये के बीच पर 2 रुपये प्रति महीना है. 501 रुपये और 1000 रुपये के बीच योगदान होने पर 5 रुपये प्रति महीने का जुर्माना है. 1,001 रुपये को पार करने पर 10 रुपये प्रति महीने का जुर्माना लगेगा.
क्या है यह योजना ?
अटल पेंशन योजना खासतौर से कमजोर आयवर्ग वालों को ध्सान में रखकर उनके बेहतर भविष्य के लिए शुरू किया गया. इसमें कोई भी 18 से 40 साल तक का भारतीय नागरिक हिस्सा ले सकता है. के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 अकाउंट खोलने के बाद अलग अलग उम्र और पेंशन स्लैब के हिसाब से उसे आंशिक योगदान करना होता है.अगर 18 साल में 1000 रुपये से 5000 रुपये मंथली स्कीम के लिए योजना से जुड़ते हैं तो आपका योगदान 42 रुपये प्रति माह से 210 रुपये प्रति माह से शुरू होगा. वहीं यदि कोई सब्सक्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 रुपए से लेकर 1454 रुपए प्रतिमाह तक का मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन करना होगा. उम्र बढ़ने के साथ साथ आंशिक योगदान उसी अनुपात में बढ़ता जाएगा.
Advertisement