Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

रेड क्रोस सोसायटी के द्वारा तय किये गए कार्यक्रम जरूरत मंदो की सहायता के तहत आज दिनांक :- 29/06/2020 को सी. एम. दुबे स्नाकोत्तर महाविद्यालय के रेड क्रोस के वालेंटियर्स के द्वारा 500 होम मेड मास्क तैयार किया गया जिसे जरूरत मंदो को वालिंटियरो बाटी गयी जिसमें महाविद्यालय समीप तारबाहर थाना के थाना प्रभारी प्रदीप आर्या सर् ,94.3my FM व न्यूज़ नेशन 247 की डिजिटल मीडिया टीम से सहयोग मिला ताकि शहर के हर जरूरत मंदो तक पहुँच सके।
जिसे सी .एम .दुबे. स्नाकोत्तर महाविद्यालय के चेयरमैन सर् श्री मान संजय दुबे जी व महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. संजय सिंह सर् द्वारा सराहना व बधाई दी गयी जिसमें रेड क्रोस सोसायटी के प्रभारी डॉ. श्रीमती सुनीता असाटी ,सहायक अधिकारी बिजॉय करमाकर के निर्देअनुसार रेड क्रोस अध्यक्ष जय गिरी गोस्वामी, रोहित विश्वकर्मा, इशिता चक्रवर्ती , असीम, रचिता,रोबिन, सृजन तिवारी, अभिमन्यु सिंह ,प्रियंका, शुभांगी, नमन, अन्नू , अस्विन शामिल रहे।

Advertisement