Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

रायपुर।प्रदेश में 40 नए अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों पर सवाल उठना शुरू हो गए है। इन स्कूलों को में स्वीकृत संविदा कर्मचारियों की स्थिति ठीक वैसी ही हो सकती है, जैसी अविभाजित मध्यप्रदेश में पंचायत स्तर पर शिक्षक शिक्षा कर्मियो की हुई थी। पूर्व में संचालन की जिम्मेदारी जिला पंचायत पर थी । अब जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली कमेटी के हाथ मे यह जिम्मेदारी होगी। राज्य शासन की इस योजना पर गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ ने कई बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए एक प्रेस नोट जारी किया है। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग ने बताया कि सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री की स्वर्णिम परिकल्पना पर अधिकारियों ने गुमराह किया है। 27 जिला के 40 अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षकों व कर्मचारी की संविदा भर्ती नियुक्ति में भर्ती व आरक्षण नियमो को दरकिनार गया है।
Advertisement