Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

रायपुर।पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने इन दिनों ट्विटर पर राज्य सरकार के खिलाफ हमला तेज कर दिया है. डॉ रमन सिंह ट्विटर पर आज सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ तीखा हमला किया है. डॉ रमन सिंह ने कहा कि ‘चुनाव से पहले भूपेश बघेल जी के पास ये सब था? झीरम के सबूत थे. रोजगार के लिए ब्लू प्रिंट था. शराबबन्दी के लिए योजना थी. रोजगार भत्ते के लिए पैसे थे. ₹2500 समर्थन मूल्य देने के पैसे थे. जब से सरकार में आये हैं, तब से इनमें से कुछ नहीं है.’
चुनाव के पहले भूपेश बघेल द्वारा किए गए ट्वीट को टैग कर डॉ रमन सिंह ने आज ये प्रतिक्रिया दी है. चुनाव के पूर्व भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था कि ‘बेरोजगारी दूर करना सिर्फ चुनावी नारा नहीं होना चाहिए. जुमला तो हरगिज नहीं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है और पूरे ब्लू प्रिंट के साथ तैयार है. युवा साथियों के लिए अब बस थोड़े दिन का सब्र और. #बदलेंगे_छत्तीसगढ़.
Advertisement