पूर्व सीएम का वर्तमान सीएम पर निशाना।। कहां चुनाव से पहले रोजगार के लिए था बघेल जी के पास ब्लूप्रिंट जब सरकार बन गई तो कुछ नहीं पूरा पढ़ें:-

Spread the love

रायपुर।पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने इन दिनों ट्विटर पर राज्य सरकार के खिलाफ हमला तेज कर दिया है. डॉ रमन सिंह ट्विटर पर आज सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ तीखा हमला किया है. डॉ रमन सिंह ने कहा कि ‘चुनाव से पहले भूपेश बघेल जी के पास ये सब था? झीरम के सबूत थे. रोजगार के लिए ब्लू प्रिंट था. शराबबन्दी के लिए योजना थी. रोजगार भत्ते के लिए पैसे थे. ₹2500 समर्थन मूल्य देने के पैसे थे. जब से सरकार में आये हैं, तब से इनमें से कुछ नहीं है.’

Advertisement

Tanay

चुनाव के पहले भूपेश बघेल द्वारा किए गए ट्वीट को टैग कर डॉ रमन सिंह ने आज ये प्रतिक्रिया दी है. चुनाव के पूर्व भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था कि ‘बेरोजगारी दूर करना सिर्फ चुनावी नारा नहीं होना चाहिए. जुमला तो हरगिज नहीं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है और पूरे ब्लू प्रिंट के साथ तैयार है. युवा साथियों के लिए अब बस थोड़े दिन का सब्र और. #बदलेंगे_छत्तीसगढ़.

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay