Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
Honor ने बताया था कि कंपनी आने वाली 31 जुलाई को भारतीय बाजार में अपने दो नए फोन Honor 9A और Honor 9S लॉन्च करेगी। ये दोनों ही फोन लो बजट डिवाईस हैं जो अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। ऑनर 9ए को कंपनी ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया के साथ मिलकर ला रही है और इस फोन की सेल इसी शॉपिंग साइट पर होगी। वहीं अमेज़न ने 31 जुलाई के लॉन्च से पहले ही Honor 9A को अपनी वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है।
Honor 9A कल दोपहर 2 बजे भारत में लॉन्च होना है लेकिन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया की चूक की वजह से यह फोन एक दिन पहले ही वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। अमेज़न पर फोन को 11,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है जो 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह वेरिएंट Phantom Blue कलर में है। यह जानकारी फोनएरिना से मिली थी, वहीं नई अपडेट के साथ बता दें कि खबर लिखे जाने के कुछ देर बाद अमेज़न ने Honor 9A के पेज को अब फिर से छिपा लिया है।
Advertisement