Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
मुंबई: नवी मुंबई में रहने वाले एक शख्स की सुबह गंदी -गंदी गालियों से होती है. मोबाइल कॉल का यह सिलसिला देर रात तक जारी रहता है. पीड़ित के मुताबिक जब से रिया का नाम उछला है, तब से उसे लगातार परेशान करने वाले कॉल आ रहे हैं. पीड़ित के मुताबिक, दरअसल कुछ दिन पहले ही रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल मीडिया में दिखाई गई थी.
इसमें बताया गया था कि रिया चक्रवर्ती ने किस-किससे बात की, उसका ब्योरा था | इसमें रिया का मोबाइल नंबर भी दिखाया गया था. अब रिया का मोबाइल नंबर समझकर लोग मुंबई में रहने वाले इस शख्स को परेशान कर रहे हैं. उसके मुताबिक रिया और उसके मोबाइल नंबर का सिर्फ एक डिजिट अलग है, बाकी नंबर सेम है.
पीड़ित के मुताबिक रिया समझकर लोग उसे इतने गंदे फोन कर रहे हैं कि उसने मोबाइल फोन उठाना ही बंद कर दिया है. उसके मुताबिक उसे परेशान करने वाले मैसेज और वीडियो भी आ रहे है.
लोग वीडियो में भी उसे MC -BC कर रहे है. इन सबसे से परेशान होकर उसने अब तक करीब 500 नंबर ब्लॉक किए है. लेकिन मामला उलझता ही जा रहा था. अब उसे नए नंबरों से गालियां दी जा रही है.
Advertisement