न्यूज़ में दिखाएं गए रिया चक्रवर्ती के कॉल लिस्ट में रिया का न समझ कर दे रहे दूसरे मासूम शख्स को लोग गाली।। पीड़ित ने बताया अब तक 500 लोगो को कर चुका हूं ब्लॉक:-

Spread the love

मुंबई: नवी मुंबई में रहने वाले एक शख्स की सुबह गंदी -गंदी गालियों से होती है. मोबाइल कॉल का यह सिलसिला देर रात तक जारी रहता है. पीड़ित के मुताबिक जब से रिया का नाम उछला है, तब से उसे लगातार परेशान करने वाले कॉल आ रहे हैं. पीड़ित के मुताबिक, दरअसल कुछ दिन पहले ही रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल मीडिया में दिखाई गई थी.

Advertisement

Tanay

इसमें बताया गया था कि रिया चक्रवर्ती ने किस-किससे बात की, उसका ब्योरा था | इसमें रिया का मोबाइल नंबर भी दिखाया गया था. अब रिया का मोबाइल नंबर समझकर लोग मुंबई में रहने वाले इस शख्स को परेशान कर रहे हैं. उसके मुताबिक रिया और उसके मोबाइल नंबर का सिर्फ एक डिजिट अलग है, बाकी नंबर सेम है.

Advertisement

Tanay


पीड़ित के मुताबिक रिया समझकर लोग उसे इतने गंदे फोन कर रहे हैं कि उसने मोबाइल फोन उठाना ही बंद कर दिया है. उसके मुताबिक उसे परेशान करने वाले मैसेज और वीडियो भी आ रहे है.

लोग वीडियो में भी उसे MC -BC कर रहे है. इन सबसे से परेशान होकर उसने अब तक करीब 500 नंबर ब्लॉक किए है. लेकिन मामला उलझता ही जा रहा था. अब उसे नए नंबरों से गालियां दी जा रही है.

Advertisement

Tanay