बिजली ठप लोग बेहाल नहीं उठा रहे फ्यूज सेंटर व अधिकारी फोन..

Spread the love

बिलासपुर – हल्की धीमी बारिश होने के पश्चात पिछले 2 घंटो से न्यायधानी के कई इलाकों में बिजली गुल नही उठा रहे अधिकारी व फ्यूज सेंटर वाले फोन।

Advertisement

Tanay

शहर के मुख्य इलाकों में गिने जाने वाले नेहरू नगर में रिमझिम बारिश के बाद से बिजली बंद है जिसकी शिकायत इलाके के लोगो ने बिजली विभाग में करनी चाही परंतु उनका कहना है की कोई फोन नही उठा रहा। 2 घंटे इंतजार करने के बाद जब लोग तंग आकर अधिकारी को फोन मिलाया तो वहा भी दरवाजा बन्द मिला। कई लोगो ने यह भी जानकारी दी की बिजली जाने पर फ्यूज सेंटर का फोन 100 बार लगाने पर एक बार लगता है। यह कैसी समस्या है या हेल्पलाइन में कार्यरत कर्मचारियों को बिजली विभाग फोन न रिसीव करने के पैसे देता है

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay