Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

बिलासपुर – हल्की धीमी बारिश होने के पश्चात पिछले 2 घंटो से न्यायधानी के कई इलाकों में बिजली गुल नही उठा रहे अधिकारी व फ्यूज सेंटर वाले फोन।
शहर के मुख्य इलाकों में गिने जाने वाले नेहरू नगर में रिमझिम बारिश के बाद से बिजली बंद है जिसकी शिकायत इलाके के लोगो ने बिजली विभाग में करनी चाही परंतु उनका कहना है की कोई फोन नही उठा रहा। 2 घंटे इंतजार करने के बाद जब लोग तंग आकर अधिकारी को फोन मिलाया तो वहा भी दरवाजा बन्द मिला। कई लोगो ने यह भी जानकारी दी की बिजली जाने पर फ्यूज सेंटर का फोन 100 बार लगाने पर एक बार लगता है। यह कैसी समस्या है या हेल्पलाइन में कार्यरत कर्मचारियों को बिजली विभाग फोन न रिसीव करने के पैसे देता है
Advertisement