जाने कोटमीसुनार बॉर्डर की कहानी एएसआई आर के सिंह की जुबानी।। पूरा पढ़ें:-

Spread the love

कड़ी धूप में भी वर्दी की शान को साक्षी मानकर हमारे छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मी कर रहे हैं हर एक बॉर्डर पर हमारी हिफाजत।

Advertisement

Tanay

ज्ञात हो लॉक डाउन के कारण दूसरे जिले से आने वाले लोगों को व प्रवासी मजदूरों को अनुमति के साथ जिला स्थानांतरण करना होता है जिसमें बॉर्डर पर लगाए हमारे पुलिसकर्मी जो निस्वार्थ हमारे लिए कार्य कर रहे हैं कड़ी धूप विगत 2 दिनों से तेज वर्षा का सामना करते हुए बलपूर्वक अपना कार्य पूरी निष्ठा से कर रहे हैं

Advertisement

Tanay


शक्ति से लौटते वक्त न्यूज़ नेशन की टीम द्वारा कोटमीसुनार बाईपास में बैरियर पर एएसआई आरके सिंह से बातचीत हुई उनके द्वारा पता चला कि कड़ी वर्षा तपती धूप मैं भी दिन रात कार्य कर रहे हैं कड़ी धूप में बैठकर ही दोपहर का भोजन ग्रहण कर रहे हैं इस बीच प्रवासी मजदूरों का भी खासा ख्याल रखना पड़ता है इन सब बातों का संक्षिप्त रूप से विस्तार एएसआई आरके सिंह द्वारा किया गया।

उनके साथ बैरियर पर आरक्षक राधेश्याम पूर्णा, आरक्षक राजेश कश्यप व प्रधान आरक्षक नरेंद्र पात्रे मौजूद रहते हैं तथा अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा से करते हैं। मौकाइ मुलाकात में न्यूज़ नेशन 24/7 के संपादक आशुतोष मुखर्जी , सहायक संपादक विपश्यी चौबे व कैमरामैन हर्ष कौशिक मौजूद रहे।

Advertisement

Tanay