Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

कड़ी धूप में भी वर्दी की शान को साक्षी मानकर हमारे छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मी कर रहे हैं हर एक बॉर्डर पर हमारी हिफाजत।

ज्ञात हो लॉक डाउन के कारण दूसरे जिले से आने वाले लोगों को व प्रवासी मजदूरों को अनुमति के साथ जिला स्थानांतरण करना होता है जिसमें बॉर्डर पर लगाए हमारे पुलिसकर्मी जो निस्वार्थ हमारे लिए कार्य कर रहे हैं कड़ी धूप विगत 2 दिनों से तेज वर्षा का सामना करते हुए बलपूर्वक अपना कार्य पूरी निष्ठा से कर रहे हैं
शक्ति से लौटते वक्त न्यूज़ नेशन की टीम द्वारा कोटमीसुनार बाईपास में बैरियर पर एएसआई आरके सिंह से बातचीत हुई उनके द्वारा पता चला कि कड़ी वर्षा तपती धूप मैं भी दिन रात कार्य कर रहे हैं कड़ी धूप में बैठकर ही दोपहर का भोजन ग्रहण कर रहे हैं इस बीच प्रवासी मजदूरों का भी खासा ख्याल रखना पड़ता है इन सब बातों का संक्षिप्त रूप से विस्तार एएसआई आरके सिंह द्वारा किया गया।
उनके साथ बैरियर पर आरक्षक राधेश्याम पूर्णा, आरक्षक राजेश कश्यप व प्रधान आरक्षक नरेंद्र पात्रे मौजूद रहते हैं तथा अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा से करते हैं। मौकाइ मुलाकात में न्यूज़ नेशन 24/7 के संपादक आशुतोष मुखर्जी , सहायक संपादक विपश्यी चौबे व कैमरामैन हर्ष कौशिक मौजूद रहे।
Advertisement