जाने लक्ष्मी यादव ने नगर निगम के सामान्य सभा में क्या कहा:—

Spread the love

नगर निगम बिलासपुर की सामान्य सभा का आयोजन लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमे नगर निगम का बजट पेश किया गया।।

Advertisement

Tanay

जिसमे वार्ड 42 देवरीखुर्द के पार्षद लक्ष्मी यादव ने अपने वार्ड में शासकीय भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को अतिशीघ्र मुक्त कराने की मांग सदन से की ताकि उक्त शासकीय भूमि का उपयोग सार्वजनिक व जनहित में किया जा सके और वार्डवासियों को लाभ मिल सके।।

Advertisement

Tanay


नगर निगम के नए परिसीमन के अनुसार ग्राम पंचायतों को भी शामिल किया गया था जिसमे देवरीखुर्द ग्राम भी सम्मिलित था , अभी निगम में नए नए शामिल होने के कारण वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है फिर भी निगम प्रशासन द्वारा वार्डवासियों को सम्पत्ति कर (प्रॉपर्टी टैक्स) लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, वार्डवासी अभी बहुत सारी सुविधाओं से वंचित हैं, इस कारण अभी वार्ड 42 के निवासियों को टैक्स जमा करने में छूट दिया जाए व मूलभूत सुविधाओं के मिलने के बाद ही नए जुड़े वार्डों में टैक्स लिया जाए।

साथ ही वार्ड 42 देवरीखुर्द में शासकीय हाईस्कूल से लेकर शासकीय मिडिल स्कूल तक रोड बनाए जाने संबंधी PWD में स्वीकृत 72 लाख के निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र ही प्रारंभ करने की मांग उठाई व वार्डवासियों के विकास हेतु नए शामिल वार्डों को विकास की योजनाओं में जोड़कर विकास करने की मांग वार्ड के पार्षद लक्ष्मी यादव ने सामान्य सभा की बैठक में की।

Advertisement

Tanay