Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

नगर निगम बिलासपुर की सामान्य सभा का आयोजन लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमे नगर निगम का बजट पेश किया गया।।

जिसमे वार्ड 42 देवरीखुर्द के पार्षद लक्ष्मी यादव ने अपने वार्ड में शासकीय भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को अतिशीघ्र मुक्त कराने की मांग सदन से की ताकि उक्त शासकीय भूमि का उपयोग सार्वजनिक व जनहित में किया जा सके और वार्डवासियों को लाभ मिल सके।।

नगर निगम के नए परिसीमन के अनुसार ग्राम पंचायतों को भी शामिल किया गया था जिसमे देवरीखुर्द ग्राम भी सम्मिलित था , अभी निगम में नए नए शामिल होने के कारण वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है फिर भी निगम प्रशासन द्वारा वार्डवासियों को सम्पत्ति कर (प्रॉपर्टी टैक्स) लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, वार्डवासी अभी बहुत सारी सुविधाओं से वंचित हैं, इस कारण अभी वार्ड 42 के निवासियों को टैक्स जमा करने में छूट दिया जाए व मूलभूत सुविधाओं के मिलने के बाद ही नए जुड़े वार्डों में टैक्स लिया जाए।

साथ ही वार्ड 42 देवरीखुर्द में शासकीय हाईस्कूल से लेकर शासकीय मिडिल स्कूल तक रोड बनाए जाने संबंधी PWD में स्वीकृत 72 लाख के निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र ही प्रारंभ करने की मांग उठाई व वार्डवासियों के विकास हेतु नए शामिल वार्डों को विकास की योजनाओं में जोड़कर विकास करने की मांग वार्ड के पार्षद लक्ष्मी यादव ने सामान्य सभा की बैठक में की।
Advertisement