कोनी थाना क्षेत्र की कहानी एसआई राम चन्द्र साहू जी की जुबानी।। लॉक डाउन बिलासपुर :-

Spread the love

कड़ी धूप आंधी बारिश सब को चुनौती देते हुए लड़ रहे हमारे जवान हमारे लिए इसी वाक्य को दिशा देते हमारे कोनी पुलिस अमला।

Advertisement

Tanay

जैसे की हम सबको पता है विगत कुछ दिनों से हमारे बिलासपुर शहर में कोरोना के मामले बढ़ते ही चले जा रहे हैं इस बीच अपने घर परिवार को छोड़कर पुलिस प्रशासन तत्पर हमारी सेवा में लगी हुई है न्यूज़ नेशन 24×7 की टीम द्वारा मौके पर पहुंचने पर देखा गया की कोनी पुलिस पूर्ण निष्ठा से अपना कार्य कर रही है तथा रतनपुर सेंदरी मार्ग से आने वाली व बिलासपुर से रतनपुर सेंदरी की ओर जाने वाली सभी वाहनों का क्रमबद्ध तरीके से जांच जाने व आने का कारण देख कर ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है बिना पास या बिना किसी मुख्य कारण के किसी को भी जाने आने का कोई रास्ता नहीं है।। मौके पर मौजूद कोनी थाना एसआई राम चंद्र साहू जी द्वारा बताया गया कि वह व उनकी टीम दिन रात लोगों के लिए अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं व करते रहेंगे।

Advertisement

Tanay


मौके पर आरक्षक बजरंग कौशिक,आरक्षक प्रकाश साहू,मनोज साहू, संजय बंजारे व न्यूज़ नेशन 24×7 के प्रधान संपादक आशुतोष मुखर्जी बिलासपुर संपादक विपस्यी चौबे रिपोर्टर गिरीश चिमनानी व नवदीप सिंह टुटेजा मौजूद रहे।

कोनी थाना क्षेत्र के बैरियर में गाड़ी की जांच करते आरक्षक

Advertisement

Tanay