Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

कड़ी धूप आंधी बारिश सब को चुनौती देते हुए लड़ रहे हमारे जवान हमारे लिए इसी वाक्य को दिशा देते हमारे कोनी पुलिस अमला।
जैसे की हम सबको पता है विगत कुछ दिनों से हमारे बिलासपुर शहर में कोरोना के मामले बढ़ते ही चले जा रहे हैं इस बीच अपने घर परिवार को छोड़कर पुलिस प्रशासन तत्पर हमारी सेवा में लगी हुई है न्यूज़ नेशन 24×7 की टीम द्वारा मौके पर पहुंचने पर देखा गया की कोनी पुलिस पूर्ण निष्ठा से अपना कार्य कर रही है तथा रतनपुर सेंदरी मार्ग से आने वाली व बिलासपुर से रतनपुर सेंदरी की ओर जाने वाली सभी वाहनों का क्रमबद्ध तरीके से जांच जाने व आने का कारण देख कर ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है बिना पास या बिना किसी मुख्य कारण के किसी को भी जाने आने का कोई रास्ता नहीं है।। मौके पर मौजूद कोनी थाना एसआई राम चंद्र साहू जी द्वारा बताया गया कि वह व उनकी टीम दिन रात लोगों के लिए अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं व करते रहेंगे।
मौके पर आरक्षक बजरंग कौशिक,आरक्षक प्रकाश साहू,मनोज साहू, संजय बंजारे व न्यूज़ नेशन 24×7 के प्रधान संपादक आशुतोष मुखर्जी बिलासपुर संपादक विपस्यी चौबे रिपोर्टर गिरीश चिमनानी व नवदीप सिंह टुटेजा मौजूद रहे।

Advertisement