नाली का पानी जा रहा घर पे। संक्रमण का खतरा। लोगो का कहना नहीं हो रहा वार्ड का काम:-

Spread the love

बिलासपुर-गोविंद निवास न्यू सरकंडा वार्ड नं 61 में लगातार नाली का पानी घर पे जाने की समस्या से लोग परेशान हो रहे है।। न्यूज़ नेशन 24×7 के संवाददाता गिरीश चिमनानी द्वारा वहां के लोगों से बात करने पर पता चला कि इस समस्या को लेकर बहुत बार वार्ड के पार्षद राजेश दुसेजा से फोन पर बात हुई परन्तु हर बार की तरह आश्वासन ही मिला । वार्ड निवासियों ने कहा कि नाली का पानी घर में आ जाता हैं जिससे विभिन्न प्रकार के संक्रमण का खतरा बना रहता हैं अगर सही तरीके से नाली कि मरम्मत व साफ सफाई हो तो ऐसा नहीं होगा।।

Advertisement

Tanay
गिरीश चिमनानी की रिपोर्ट

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay