Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुर-2011 बैच के आईएएस जितेंद्र शुक्ला को नवगठित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस बाबत आदेश जारी किया गया है।गौरतलब है की जितेंद्र शुक्ला वर्तमान में शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा के संचालक के साथ-साथ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के भी संचालक की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
जितेंद्र शुक्ला,सचिव टीसी महावर की जगह लेंगे.इससे पहले तक महावर जीपीएम जिले के प्रभारी सचिव थे। ज्ञातव्य है की शुक्ला अपने कैरियर के शुरूआती दिनों में अविभाजित बिलासपुर जिले में पेंड्रा के एसडीएम भी रह चुकें है। नवगठित जिले के विकास में श्री शुक्ला के पूर्व अनुभव का लाभ मिलने की उम्मीद की जा रही है।
Advertisement