Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
मनीष जायसवाल)सप्ताह के चर्चित टिवट्स:- केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जे ई ई व नीट एग्जाम पर दी सफाई… तो राहुल गांधी का कहना है कि व्हाट्सएप पर भाजपा में साठगांठ है…. भूपेश बोले 15 साल में भाजपा सरकार ने क्या किया यह देख ले.जेईई और नीट एग्जाम के संबंध में देश के शिक्षा मंत्री रमेश चंद पोखरियाल ने अपनी सफाई में ट्वीट किया है कि JEE में कुल 8.58 लाख अभ्यर्थियों में से 7.5 लाख छात्रों ने और NEET में 24 घंटे के अंदर 15.97 लाख छात्रों में से 10 लाख से अधिक ने परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है।इससे पता चलता है कि छात्र चाहते हैं कि हर हाल में परीक्षा हो: डॉ @DrRPNishank, केंद्रीय शिक्षा मंत्री
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि व्हाट्सएप और बीजेपी में सांठगांठ है:-अमेरिका की टाइम मैगज़ीन ने WhatsApp-BJP की साँठ-गाँठ का खुलासा किया:40 करोड़ भारतीय WhatsApp इस्तेमाल करते हैं और अब WhatsApp चाहता है कि उससे पैसों का भुगतान भी किया जाए। इसके लिए मोदी सरकार की स्वीकृति की ज़रूरत है।इसलिए, BJP की WhatsApp पर पकड़ है।
Advertisement