सायबर मितान को प्रमोट करने बिलासपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता आफताब शिवदासानी।। किए अपने भाव व्यक्त:-

Spread the love

वैसे तो पूरे प्रदेश के साथ बिलासपुर भी कोरोना की चपेट में है लेकिन बिलासपुर पुलिस का फोकस इन दिनों साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड के खिलाफ लोगों को जागरूक करने पर है। इसी मकसद से वो साइबर मितान अभियान चला रही है। करीब 1 सप्ताह की इस योजना को जन जन तक पहुंचाने की गरज से इसके साथ नामी-गिरामी चेहरों को भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है। फिल्म और टीवी कलाकार शब्बीर अली के बाद साइबर मितान योजना को प्रमोट करने फिल्म अभिनेता आफताब शिवदासानी भी बिलासपुर पहुंचे। यहां एक निजी होटल में पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए आफताब शिवदासानी ने बताया कि बिलासपुर पुलिस की इस मौलिक पहल की वजह से ही वे इस अभियान के साथ जुड़े हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि महानगरों के साथ टू और थ्री टियर शहरों में भी अब जागरूकता फैलाने की जरूरत है क्योंकि अब सभी हाथों में स्मार्टफोन है और इसलिए उनके साइबर ठगों द्वारा ठगे जाने की आशंका भी बढ़ गयी है।

Advertisement

Tanay

यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आफताब शिवदासानी ने कहा कि जैसे-जैसे हम डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहे हैं वैसे वैसे हमारे साइबर ठगों के शिकार बनने की आशंका भी बढ़ रही है। इसके लिए आम लोगों को सचेत रहना होगा। उन्हें जानना होगा कि वे जिस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं वह उनके लिए सुरक्षित है या नहीं। फिशिंग से भी बचने के लिए ठगों के पैंतरे जानने समझने होंगे । इस लिहाज से बिलासपुर पुलिस की यह कोशिश प्रभावी हो सकती है। आफताब शिवदासानी ने डाटा प्राइवेसी पर भी जोड़ दिया । कुछ पत्रकारों ने इसके लिए सरकार को दोषी ठहराने की कोशिश की लेकिन अधिकांश डाटा की जानकारी उन ऐप के माध्यम से लीक होती है जिसे लोग जाने अनजाने अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करते हैं। वही ऑनलाइन परचेसिंग, लॉटरी और इनाम का झांसा देकर भी लोगों से महत्वपूर्ण जानकारियां हांसिल कर ली जाती है। आफताब शिवदासानी ने भी माना कि अगर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुरक्षा और भी कड़ी नहीं हुई तो भविष्य में लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने से हिचक सकते हैं और इस तरह सरकार की बड़ी मुहिम को धक्का लग सकता है। इसलिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और यूपीआई एप्प को और अधिक सुरक्षित किये जाने की मांग उन्होंने की। उन्होंने कहा कि भविष्य में अधिकांश कार्य डिजिटल माध्यम से ही संपन्न होंगे इसलिए लोगों को और भी अधिक सचेत रहना होगा। आफताब शिवदासानी ने कहा कि इस तरह के अभियान से अगर नामी चेहरे जुड़ते हैं तो फिर लोगों का झुकाव इस और बढ़ता है इसीलिए वे साइबर मितान योजना को प्रमोट करने बिलासपुर पहुंचे हैं ।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay