Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
रायपुर। शहर से लगे मंदिर हसौद इलाके में तेज रफ्तार बस और ट्रक के बीच भिड़ंत हो जाने से 7 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 20 मजदूर घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह साढ़े 3 बजे का है। जब मजदूरों को उड़ीसा के गुंजाम से भर कर एक बस सूरत गुजरात जा रही थी तभी ट्रक विपरीत दिशा से आकर बस को रगड़ते हुए फरार हो गई। सूत्रों की माने तो अनलॉक के बाद मजदूर रोजी रोटी के लिए सवार होकर सूरत से आई बस में बैठकर ओडिशा के गुंजाम से वापस सूरत जा रहे थे। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया। पुलिस ने थोड़ी दूर राइस मिल के सामने लावारिस हालत में बरामद किया।
भिड़ंत इतनी जोरदार थी की बस में आगे बैठे एक मजदूर का शव ट्रक की छत पर जा गिरा जिसे पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के बाद देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया जहां करीब 20 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं और सभी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश में जुटी गई है।
Advertisement