बस और ट्रक में टक्कर 7 की मौत 20 घायल, बताया जा रहा है ट्रक में भरे थे मजदूर पूरा पढ़ें:-

Spread the love

रायपुर। शहर से लगे मंदिर हसौद इलाके में तेज रफ्तार बस और ट्रक के बीच भिड़ंत हो जाने से 7 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 20 मजदूर घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह साढ़े 3 बजे का है। जब मजदूरों को उड़ीसा के गुंजाम से भर कर एक बस सूरत गुजरात जा रही थी तभी ट्रक विपरीत दिशा से आकर बस को रगड़ते हुए फरार हो गई। सूत्रों की माने तो अनलॉक के बाद मजदूर रोजी रोटी के लिए सवार होकर सूरत से आई बस में बैठकर ओडिशा के गुंजाम से वापस सूरत जा रहे थे। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया। पुलिस ने थोड़ी दूर राइस मिल के सामने लावारिस हालत में बरामद किया।

Advertisement

Tanay

भिड़ंत इतनी जोरदार थी की बस में आगे बैठे एक मजदूर का शव ट्रक की छत पर जा गिरा जिसे पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के बाद देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया जहां करीब 20 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं और सभी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश में जुटी गई है।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay