Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
रायपुर। बीएड-डीएड प्रशिक्षितों ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर आज यहां बूढ़ापारा धरना स्थल पर जमकर धरना-प्रदर्शन किया। दोपहर में वे सभी सीएम हाउस घेराव के लिए निकले, तभी पुलिस ने उन्हें सप्रे स्कूल के पास बेरीकेड्स लगाकर रोक लिया। इसके बाद वे सभी यहां नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झूमा-झटकी भी हुई। सैकड़ों बीएड-डीएड प्रशिक्षित आज सुबह यहां धरना स्थल पर एकजुट हुए। इसके बाद नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। दोपहर में वे सभी बैनर-पोस्टर के साथ रैली निकाल सीएम हाउस घेराव के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें बेरीकेड्स लगाकर रोक लिया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाऊद खान व अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के पहले साढ़े 14 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी, जो 6 महीने से अटकी हुई है। लगातार मांग के बाद भी शासन-प्रशासन स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है।
उनका कहना है कि शिक्षकों के 14 हजार 580 पदों के लिए हजारों बीएड-डीएड प्रशिक्षित चयनित हुए हैं, लेकिन उनकी पोस्टिंग नहीं हो पाई है। ऐसे में ये सभी बेरोजगार भटक रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं करने पर वे सभी यहां भूख हड़ताल के लिए मजबूर होंगे।
Advertisement