बिलासपुर शहर में तीन और कोरोना मरीजों की मौत।। बताया जा रहा मृतक मंगला, सिरगिट्टी वह जूना बिलासपुर के रहने वाले थे पूरा पढ़ें:-

Spread the love

बिलासपुर—- कोरोना संक्रमण के चलते तीन लोगों की आज सिम्स में मौत हो गयी है। मरने वालो में एक बुजुर्ग और दो कर्म आयु के लोग शामिल हैं। तीनों बिलासपुर निगम क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। कोरोना से मरने वाले तीनों मरीज मंगला, कतियापारा और सिरगिट्टी के रहने वाले हैं।     

Advertisement

Tanay

 सिम्स में आज तीन लोगों की कोरोना इलाज के दौरान मौत हो गयी है। तीनों मरीज निगम क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों को सांस लेने में तकलीफ थी।             

Advertisement

Tanay


  सिम्स से मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी क्षेत्र के गांव हरदीकलाटोला निवासी एक 84 साल के बुजुर्ग की सिम्स में मौत हो गयी है। बुजुर्ग को खांसी, सांस लेने में तकलीफ थी। मरीज का एन्टीजन टेस्ट नेगेटिव पाया गया था। जबकि आरटीपीसीआर में रिपोर्ट पाजीटिव बताया गया है। मरीज को शिकायत के बाद 5 सितम्बर को भर्ती किया गया था|

   जूना बिलासपुर निवासी 44 साल का पुरूष खांसी बुखार और सांस लेने की तकलीफ के बाद 5 सितम्बर को सिम्स में दाखिल किया गया। मरीज का एन्टीजन टेस्ट नेगेटिव, और पीसीआर टेस्ट पाजीटिव था। मरीज की आज दोपहर दो बजे मौत हुई है।                               

     मंगला क्षेत्र के भाटिया रेसीडेन्सी वासी 52 वर्षीय एक व्यक्ति की आज दोपहर कोरोना मरीज की मौत हो गयी है। मरीज का एन्टीजन नेगेटिव और पीसीआर पाजीटिव पाया गया।

Advertisement

Tanay