टोल प्लाजा में अवैध वसूली।। लोग बेहाल टेंडर मालिक मालामाल :-

Spread the love

ज्ञात हो कि बिलासपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भोजपुरी टोल नाके पर शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के भुगतान के बाद स्लिप दी जाती है जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है लेकिन जबसे नागपुर की के सी सी कंपनी को इसका टेंडर मिला है तबसे वहाँ के कर्मचारी भुगतान के पश्चात अपनी कंपनी का स्लिप दे रहे है तथा आमजनों से बात करने का रवैया इनका गलत हैं तथा दुष्वहवार नियमित तौर पे इनका जारी हैं जो कि गलत है जिसके कारण केंद्र व राज्य सरकार को फायदा न पहुच कर नागपुर मूल की इस कंपनी को फायदा पहुँच रहा है

Advertisement

Tanay

जिसके लिए बिलासपुर के NSUI प्रदेश सचिव सोहैल खालिक ने आवाज उठाई है और भोजपुरी टोल नाके के परियोजना निर्देशक को लिखित शिकायत भी प्रस्तुत की है जिसमे उन्होंने अवगत कराते हुए बताया है कि नागपुर की जिस कंपनी को इस टोल नाके का टेंडर मिला है उस कंपनी के सभी कर्मचारी आये दिन नियमो का उल्लंघन कर धड़ल्ले से अवैध वसूली कर रहे है और इसके साथ ही परियोजना निर्देशक से दरख़्वास्त की है कि जल्द से जल्द इस कंपनी को मिले टेंडर को निरस्त करे।

Advertisement

Tanay


यह भी पढ़े:एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहैल खालिक अपनी जिला स्तर की टीम के साथ जब परियोजना निर्देशक के कार्यकाल पहुंचे तब ये भी देखा गया की कोरोना महामारी को बेखौफ किनारा कर कार्यालय के कर्मचारियों ने मास्क भी नहीं लगता हुआ था लेकिन कोरोना का हवाला देते हुए सिर्फ एक ही व्यक्ति को अधिकारी से मिलने की बात कही।।

Advertisement

Tanay