फेल हुए छात्रों के पक्ष में एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहैल ने सौंपा ज्ञापन।। कुलसचिव ने कहा…. पूरा पढ़ें :-

Spread the love

आज दिनांक 29/9/2020 को एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल खालिक के नेतृत्व में अटल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव जी के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया तथा अपनी बात रखी की आंतरिक परीक्षा में उपस्थिति के बाद भी 964 छात्रों को फेल वह हजारों की संख्या में छात्रों को सप्लीमेंट्री दिया गया है एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल खालिक अपनी जिला स्तरीय टीम के साथ अटल यूनिवर्सिटी पहुंचे थे तथा उनसे बात करने पर उन्होंने बताया की जो भी विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं उन्हें एक दूसरा मौका दिया जाएगा कुलसचिव जी ने ये आश्वासन दिया कि UGC के गाइडलाइन के अनुसार जब कोरोना महामारी के स्थिर होते ही पुनः पहले की तरह परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें छात्र-छात्राएं अपने स्वेक्षा से परीक्षा दे सकते हैं। जिन छात्रों को असंतुष्टि हैं वे पुनः परीक्षा दे सकते है तथा जो छात्र अपने रिजल्ट से सहमत हैं वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है। एनएसयूआई के आशु मुखर्जी ने कुलसचिव के समक्ष अपनी ये भी मांग रखी की जिन जिन कॉलेजों ने छात्रों को फेल कर इंटरनल एग्जाम में उपस्थित होने के बावजूद एक नंबर दो नंबर दिया है उन कॉलेजो पर कार्यवाही हो

Advertisement

Tanay

ज्ञापन सौपने के समय एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल खालिक एनएसयूआई छात्र नेता आशुतोष मुखर्जी व इन के साथ राजीक खान, सूर्या सिंह, उत्कर्ष, विपश्यी व एनएसयूआई के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay