एसडीएम ने कि कारवाही ।। बारदाना जमा नहीं करने पर 2 दुकानों निलंबित पूरा पढ़ें:-

Spread the love

बीजापुर।जिले के भैरमगढ़ अनुभाग के एसडीएम एआर राना ने आबंटित बारदानों को जमा नहीं करने के कारण दो दुकानों के संचालन को निलंबित कर इन्हें नजदीकी दुकानों से संलग्न कर दिया है। इस समूह ने 6 माह से बारदाने भी जमा नहीं किए। इसके बाद तालनार की दुकान को कोडोली एवं पिनकोण्डा की दुकान को बेलनार से संलग्न कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ अनुभाग में शासकीय उचित मूल्य की 61 दुकानें हैं। इनमें से 42 दुकानों को समय पर डीडी एवं घोषणापत्र जमा करने के अलावा आबंटन मात्रा अनुसार लैम्प्स में बारदाना जमा करने की नोटिस दी गई थी।

Advertisement

Tanay

मिली जानकारी के अनुसार तालनार के अध्यक्ष ने डीडी एवं घोषणा पत्र हर माह समय से जमा नहीं किया। इस समूह ने बारदाना भी जमा नहीं किया। वहीं पिनकोण्डा समूह ने भी समय पर डीडी एवं घोषणा पत्र हर माह जमा नहीं किया। एसडीएम एआर राना ने 30 सितंबर को दो दुकानों के संचालकों पर कार्रवाई की। अध्यक्ष, सरस्वती महिला स्व सहायता समूह तालनार एवं अध्यक्ष, जय मां दुर्गा महिला स्व सहायता समूह पिनकोण्डा के संचालन की अनुमति को निलंबित कर दिया। कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने सभी दुकानदारों को साफ निर्देश दिया है कि बारदाने की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा और यदि कोई बारदाना बेचेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay