Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

रायपुर।युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने एसएसपी अजय यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा और नशे (कोकीन, गांजा) के कारोबार की सूक्ष्मता से जांच की मांग की।सुबोध हरितवाल ने कहा कि रायपुर में लगातार नशे के आरोपियो का पकड़ा जाना और अलग अलग जगह नशे के समान की बिक्री होना शहर के लिए बेहद दुर्भाग्यजनक बात है और हम युवा इसके पूर्णतः खिलाफ भी हैं। रायपुर में कोकीन जैसे ड्रग्स का पाया जाना और उसके बाद अलग अलग जगह गांजा स्मैक जैसे ड्रग्स का बिक्री होना हमारे शहर का नशे के चपेट में आना साबित करता है और हम आपसे मांग करते है कि इस मामले की जांच मुम्बई NCB की जांच की तरह हो तो बड़े नाम जो 10000 रु/ ग्राम खरीदने की हैसियत रखते है उनका खुलासा होगा और समाज मे गंदगी फैला रहे इन लोगो को सबक मिलेगा।
ड्रग पैडलर्स सिर्फ छोटी मछली है और मोहरा है असली व्यक्ति इसके पीछे होने की संभावना है। मुम्बई में चल रहे NCB के जांच से सीखते हुए आरोपियों के व्हाट्सएप की जांच की जानी चाहिए जिससे असली व्यक्ति तक हम पहुच सके और कठोर कार्यवाही की जा सके।ऐसे रैकेट चलाने वाले बहुत से लोगो का इस्तेमाल करते है इसलिए जरूरी है इस रैकेट को पकड़ना और समाप्त करना। मैं व्यक्तिगत तौर पर एक पिता होने के नाते डरता हूँ कि यदि ऐसी परिस्थिति रही तो हमारे आने वाली पीढ़ी का क्या हाल होगा? सोच का विषय है हम सभी को विचार करने की आवश्यकता है।
साथ ही हमने एसएसपी महोदय से ये मांग की है कि यदि संभव हो तो थाना स्तर पर जागरूकता अभियान की शुरुआत की जाए जिसमे हम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आपका पूर्ण सहयोग करेंगे।आज ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में अंशुल मिश्रा, अर्जुन सिंह, चीनू पांडेय और अमीत तिवारी शामिल रहे।
Advertisement