Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
लॉकडाउन के बीच विद्या बालन ने अपनी अपकमिंग शॉर्ट ‘नटखट’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस फिल्म में विद्या ने ना केवल एक्टर लेकिन बतौर प्रोड्यूसर भी पहली बार काम किया है। लुक सामने आते ही फैंस को बेसब्री से इसके ट्रेलर का इंतजार है।हाल ही में विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘नटखट’ का पहला लुक रिवील किया है। इसमें वो एक गुमसुम साधारण महिला की तरह नजर आ रही हैं जो एक बच्चे की मालिश कर रही हैं। इसे शेयर करते हुए विद्या ने लिखा, ‘एक कहानी सुनोगे। ये है मेरी पहली शॉर्ट फिल्म का पहला लुक जिसमें में प्रोड्यूसर और एक्टर हूं। नटखट’। बताते चलें कि इस शॉर्ट फिल्म एक मां बेटे की कहानी है। जिसमें लैंगिग समानता, बच्चों को कम उम्र में सैक्शुएलिटी की शिक्षा देने और महिलाओं की स्थिति में बनाया गया है।
Advertisement