Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

बिलासपुर होटेल assosiation के अध्यक्ष पद हेतु आने वाले ३ साल के सत्र के लिए निर्विरोध सर्वसहमति से प्रकाश सोंथलिया जी को चुना गया।
ऑनलाइन/WHATS app के माध्यम से प्रकाश सोंथलिया जी ने अपने सफलता पूर्व ३ साल संपन्न होने पर बधाई के साथ आने वाली नई टीम का message डाल स्वागत किया
जिसमें सभी संरक्षक और सदस्यगण ने उन्हें फिर से निर्विरोध सर्वसहमति से दुबारा अध्यक्ष के लिए चुना और टेलेफ़ोनिक/ऑनलाइन समर्थन देते हुए वोटिंग कर अपनी सहमति दी।
ऑनलाइन/टेलीफ़ोनिक वोटिंग में संरक्षक…..
श्री रामअवतार अग्रवाल जी (A.S Fun)
श्री अशोक टूटेजा जी)ग्रांड अम्बा)
श्री सुनील छाबड़ा जी(सूर्या)
श्री अटल श्रीवास्तव जी(कंट्री क्लब)
श्री सुरेंद्र छाबड़ा जी(इंटर्सिटी) और अन्य सदस्यगण
श्री प्रणय बजाज जी(महुवा)
श्री शरद अग्रवाल जीं (शारदा)
श्री नरेश शाह जी(रोल शोल)
श्री राजेश शाह जीं(टोपाज़)
श्री कैलाश मुरारका जी(श्याम वाटिका)
श्री अमित टूटेजा जी(डाउन टाउन)
श्री अंकित छाबड़ा जी (एमरल्ड)
श्री मंसूर वनक जी(भगत)
श्री रवि पमनानी जी (माहोंल)
श्री प्रतीक उपवेजा जीं(जीत कॉंटिनेंटल)
श्री सनी आज़मानी जी(आनंद)
श्री दीपेश चौकसे जी(श्यामा)
श्री अमित आज़मानी जी(सेंट्रल पोईँट)
श्री अब्दुल अज़ीज़ जी(मद्रासी)
श्री अनिल कनजानी जी(विनायक पैलेस)
श्री इंद्रजीत सिंह जी(प्रीत)
श्री यशवंत साराफ जीं(शिवा इन) ने ऑनलाइन वोटिंग से अपनी सर्वसहमति बताते हुए प्रकाश सोंथलिया जी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना।
निर्विरोध अध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रकाश सोंथलिया जी ने सभी का आभार व्यक्त किया…..
आप सभी संरक्षक महोदय और सदस्यगण सर्वसहमति,स्नेह,विश्वास और आशीर्वाद देख मुझे अत्यंत ख़ुशी और आत्मबल का एहसास हुआ और सही मायने में यह मेरे जीवन की पूँजी का अहम हिस्सा भी है आप लोगों के द्वारा मुझे फिर से निर्विरोध अध्यक्ष बनाने का फ़ैसला मै सहर्ष स्वीकार करता हूँ और आप लोगों को विश्वास दिलाता हूँ की बीते कार्यकाल से आगे के कार्यकाल में इस विकट परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए और उत्साह उमंग से होटेल व्यवसाय को ऊपर उठाने के लिए काम करेंगे और पूरी कोशिश कर बिलासपुर होटेल assosiation को नई ऊँचाइयों में पहुँचाएँगे और आने वाले समय में नई कार्यकारिणी और परिस्थिति क़ो देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह के बारे में अवगत कराएँगे
आप सभी लोगों का दिल से आभार और धन्यवाद 🙏
धन्यवाद ,
प्रकाश संथालिया ( चिंटू )
होटल गीता, बिलासपुर
Advertisement