Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

बिलासपुर।देश के सबसे ताकतवर ट्विटर हैंडल PMOIndia से किया गया ट्वीट जिस पर लिखा था कि समाज और व्यवस्थाओं में सार्थक बदलाव के विरोधी जितनी भी अपने स्वार्थ की राजनीति कर लें, ये देश रुकने वाला नहीं है: PM
बाबरी मस्जिद केस में सीबीआई अदालत का फैसला आने के बाद ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने ट्विटर हैंडल से पोस्ट आई जिसमे उन्होंने ने संस्कृति में लिखा कि सत्य -सत्यमेवेश्वरो लोके सत्ये धर्मः सदाश्रितः ।
सत्यमूलनि सर्वाणि सत्यान्नास्ति परं पदम् ॥ सियापति रामचंद्र की जय BabriDemolitionCase #BabriMasjid
देश मे यूपी के हाथरस मामले पर संवेदना और उससे अधिक राजनीति उबाल पर है। इसी मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी के नाम की ट्विटर खाते से एक ट्वीट जारी हुए है जिसमे उन्होंने में लिखा है कि हाथरस मामले में खुद योगी जी ने ही CBI जांच की मांग कर के बंटी और बबली के मुहं को काला कर दिया है..ठीक से जांच हो जाएगी तो इस मामले में बहुत चौंकाने वाले तथ्य सामने आने वाले हैं.. बलात्कार तो नही ही हुआ है लेकिन हत्या के दोषी भी लड़की के परिवार वाले ही निकलेंगे
ट्विटर के खाते अगर खंगाले जाए तो लगता है किराहुल गांधी की नीतियों के प्रदेश में सबसे बड़े समर्थक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भपेश बघेल ही होंगे .. उन्होंने हाथरस मामले पर राहुल गांधी के साथ हुए व्यवहार ट्विट करते हुए लिखा कि मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि धाराएं और पुलिस लगाकर अगर योगी जी राहुल गांधी जी को रोकना चाह रहे हैं।
Advertisement