चुनाव – मरवाही ने लिया नया मोड़। ऋचा जोगी के चुनाव लडने की संभावना तेज । पूरा पढ़ें:-

Spread the love

तख़तपुर(टेकचंद कारड़ा)।प्रदेश गठन होने के बाद से ही पूरे देश में सबसे चर्चित मरवाही विधानसभा सीट इस बार ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र बन जाने से फिर से चर्चा में आ गई है । अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि मौज़ूदा हालात में पार्टी ने ज़रूरत महसूस किया तो ऋचा ज़ोगी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से मरवाही विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की प्रत्याशी भी हो सकती है । ऋचा का प्रमाण पत्र ऋचा रूपाली साधू के नाम से मुंगेली अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किया है।छत्तीसगढ प्रदेश की हाईप्रोफाईल विधानसभा सीट मरवाही प्रांरभ से ही चर्चा में रही है । जब नये प्रदेश का गठन हुआ ,तब वहां के तात्कालिन विधायक रामदयाल उईके ने मुख्यमंत्री अजीत जोगी के लिए इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

Tanay

वहां पर हुए उपचुनाव में स्वर्गीय श्री जोगी ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज किया था ।  तब से यह पूरे देश की चर्चित विधानसभा सीट बन गई ।  वहीं गत चुनाव में 45395 मतों से  पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत प्रमोद जोगी ने भाजपा की अर्चना पोर्ते को हराकर जीत दर्ज की थी। श्री जोगी का निधन 29 मई 2020 को हो जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी ।  तब से इस सीट पर तीनों पार्टी भाजपा ,कांग्रेस और जनता कांग्रेस की निगाहें लगी हुई है । वहीं इस विधानसभा पर जीत दर्ज करने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार सक्रिय नज़र आ रही है । सरकार ने गौरेला, पेण्ड्रा ,मरवाही जिले की स्थापना तो पहले ही कर दी थी  । साथ ही मरवाही को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी कर दी गई । हाल ही मे इलाके के विकास को लेकर भी कई बड़े एलान किए गए हैं।  

Advertisement

Tanay


जहां एक ओर कांग्रेस अपनी  प्रशासनिक तैयारीयों में जुटी हुई थी ।  वहीं इस सीट पर फिर से कब्जा करने के लिए जनता कांग्रेस ने भी दो महिने पहले ही अपनी तैयारीयां शुरू कर दी थी । चुनाव कोई भी हो….हर तरह की संभावनाओं को देख़ते हुए तैयारी की जाती है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की रणनीति कुछ इस तरह नज़र आती  है कि अगर किसी वज़ह से अमित ज़ोगी मैदान में नहीं उतरे तो उनकी ज़गह पर जोगी परिवार से ही किसी को उम्मीदवार बनाया ज़ाए। जिस तरह से अज़ीत जोगी की बहू और अमित जोगी की पत्नी ऋचा ज़ोगी के नाम पर अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र बनवाया गया है, उसके पीछे इसी तरह की तैयारी दिख़ाई देती है

Advertisement

Tanay