Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

बिलासपुर—-पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज दीपांशु काबरा ने सोमवार को रेंज कार्यालय” में यातायात व्यवस्था संबंधी सोसल डिस्टन्सिंग नियमो का पालन के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित कुमार बघेल , उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येंद्र पांडे और शहर यातायात के पांचो थाना कोतवाली यातायात ,सरकंडा यातायात, तिफरा यातायात, मंगला यातायात,, लिंक रोड यातायात के थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।
पुलिस महानिरीक्षक ने बैठक के दौरान अच्छी यातायात व्यवस्था के संबंध में पांचो थाना प्रभारियों से क्षेत्र से जुड़ी यातायात समस्या को दूर करने को कहा। यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। दीपांशु काबरा ने अच्छी यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक संसाधनों को लेकर भी चर्चा की।
आईजी दीपांशु काबरा ने महाराणा प्रताप चौक परिक्षेत्र में निर्माण कार्य को देखते हुए यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने कुछ सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि पिक ऑवर में आवश्यकतानुसार महाराणा प्रताप चौक ब्रिज के ऊपर और दूसरी तरफ यातायात बल की पर्याप्त तैनाती की जाए। इस समय किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहनों का परिवहन कार्य न हो। वाहन अपनी छूट के समय ही परिवहन करें ।
आईजी ने कहा कि महाराणा प्रताप परिक्षेत्र में निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे से यू टर्न लेते हैं। दुर्घटना की संभावना को देखते हुए इस स्थान पर यातायात का बल एवं आयरन स्टापर लगाए जाए। बैठक में मुख्य रूप से नो पार्किंग पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने को लेकर विशेष रूप से बातचीत हुई। वाहनों के वाइट येलो लाइन के बाहर रोड में गाड़ी खड़ी किए जाने पर प्रमुखता से वाहन लिफ्टिंग का आईजी निर्देश दिया। व्हीकल एनालाइजर से लॉक करने और यलो नोटिस चस्पा की कार्यवाही लगातार करने को कहा। वाहन निर्धारित पार्किंग में और यलो लाइन के भीतर खड़ी किए जाने को लेकर जनता को समझाइश दिए जाने को कहा।
आईजी ने पांचो यातायात थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र को पहले बीट में विभाजित करें। एक एक बिट प्रधान आरक्षक और आरक्षको की मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम गठित करें। लगातार पेट्रोलिंग कराते हुए ,यातायात व्यवस्था करें। पेट्रोलिंग टीम रॉन्ग पार्किंग और नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर विकल लॉक और चस्पा करें। प्रकरण को निराकरण करने न्यायालय भेजे।
थाना प्रभारी लगातार अपने थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करें । एलाउंसमेंट करते हुए यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। यातायात पुलिस के अधिकारियों और जवानों को अनुशासित रहने और ड्यूटी पॉइंट पर सजगता से ड्यूटी करने को कहे। जनता और वाहन चालकों को ड्यूटी के दौरान अनावश्यक वाद विवाद ना करने के साथ शालीनता से व्यवहार करें। यातायात थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के व्यापारी संघों की बैठक लेकर यातायात व्यवस्था में सहयोग से सुधार लाए जाने को लेकर चर्चा करें। इस दौरान आईजी ने पुलिस मुख्यालय से यातायात व्यवस्था संबंध में समय-समय पर दिए गए निर्देशों का समय पर पालन कराए जाने को कहा।
Advertisement