खुल सकते हैं कॉलेज। पढ़ाई से पहले सर्वे हुआ शुरू । 15 अक्टूबर को जारी होगी पूरी निर्देश जानें पूरी खबर:-

Spread the love

बिलासपुर/रायपुर।केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से शैक्षणिक संस्थानों की खोलने पर छात्रों और शिक्षकों से सुझाव मांगे हैं।छात्रों और शिक्षकों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर ही संस्थानों को खोलने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग में सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को पत्र जारी किया है जिसमें छात्रों और शिक्षकों से फीडबैक लेने की बात कही गई है.उच्च शिक्षा विभाग को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 24 मार्च से किए गए लाकडाउन है. हफ्ते भर यानी 15 मार्च से प्रदेश के लगभग सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है। छात्र कॉलेज नहीं जा रहे हैं. शिक्षक और गैर शिक्षकिय स्टाफ कॉलेज जा तो रहे हैं लेकिन पढ़ाई बंद है. सिर्फ ऑनलाइन ही पढ़ाई शुरू है.

Advertisement

Tanay

विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 15 अक्टूबर तक दाखिले होने हैं इसके बाद पढ़ाई भी शुरू होगी देर से पढ़ाई शुरू होने के कारण शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव किए गए हैं. इधर केंद्र सरकार 15 अक्टूबर से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर विचार कर रही है. और अपनी राय मांगी है छात्रों के द्वारा अभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की बात गलत बताई जा रही है. उनका कहना है कि कोरोनावायरस रहे हैं अब कोरोनावायरस ओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है. कोरोना के इलाज की ठोस व्यवस्था होने या वैक्सीन बनने तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखना उचित होगा.

Advertisement

Tanay


वही अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध 190 कॉलेजों में नए सत्र की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। इसके ठीक पहले उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से बिंदुवार जानकारी मांगी है। प्रमुख रूप से यह पूछा जा रहा है कि शिक्षण सत्र प्रारंभ करने प्रस्तावित तिथि में किसी एक का चुनाव करें। चार विकल्प दिए गए हैं। पहला 1 नवंबर, दूसरा 20 नवंबर, तीसरा 1 दिसंबर और चौथा 15 दिसंबर की तिथि है। प्राचार्य और कुलसचिव को भी इस संबंध में अलग-अलग सुझाव मांगा गया हैं। यह सर्वे ऐसे समय आया है जब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देशभर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को एक नवंबर से शिक्षण सत्र प्रारंभ करने आदेश जारी किया है।

Advertisement

Tanay