Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
हाईकोर्ट ने सरकार और निगम को भेजा नोटिस 26 मई को निगमबोध घाट ने लौटा दिए 8 शव।LNJP मोर्चरी में शावों की दुर्दशा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पर होगी सुनवाई।
दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल की मोर्चरी में रखे शवों को लेकर प्रकाशित और प्रसारित मीडिया रिपोर्ट पर दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगमों को नोटिस जारी करते हुए इन सभी के वकीलों को शुक्रवार को अदालत में पेश होने को कहा है. शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई करेगा.
हाईकोर्ट ने कहा है कि इस बेहद गंभीर और संवेदनशील मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस शुक्रवार को सुनवाई करेंगे और देखेंगे कि इसमें मानवाधिकार से जुड़े किन-किन अधिकारों का उल्लंघन किया गया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में दिल्ली सरकार और तीनों एमसीडी को सुनवाई के दौरान हाजिर होने को कहा है.
दअरसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोक नायक अस्पताल में विशेष तौर पर बनाए गए कोविड-19 मोर्चरी में 108 शव रखे हुए हैं. सभी 80 रैक भरे हुए हैं. यानी यहां अब नए शवों को रखने के लिए कोई जगह नहीं बची है, क्योंकि कोरोना संक्रमण की वजह से मृत 28 मरीजों के शव जमीन पर एक के ऊपर एक पड़े हुए थे. यह हालत तब है जब दिल्ली में कोविड-19 का इलाज करने वाला सबसे बड़ा अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश ही है.
Advertisement