Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

बिलासपुर।कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक एवं दैनिक न्यूनतम वेतन, परिवर्तनशील महंगाई भत्ते का पुनः निर्धारण किया गया है। यह निर्धारण 1 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक के लिये किया गया है।जारी आदेश के अनुसार अकुशल श्रेणी जोन ब के श्रमिकों को अब प्रतिमाह 9220 रूपये, और जोन ‘स’ के श्रमिकों को 8960 रूपये प्राप्त होगा। इसी प्रकार अर्धकुशल श्रेणी जोन ब के श्रमिकों को 9870 और जोन स के श्रमिकों को 9610 रूपये प्रतिमाह प्राप्त होंगे। कुशल श्रेणी में जोन ब के श्रमिकों को 10650 और जोन स के श्रमिकों को 10390 रूपये मिलेंगे। उच्च कुशल श्रेणी में श्रमिकों जोन ब के श्रमिकों को 11420 रूपये और जोन स के श्रमिकों को 11170 रूपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
Advertisement