शिव सारथी ने शिक्षकों के पक्ष में रखी अपनी बात। कहा सरकार एलएलबी संवर्ग से सौतेला व्यवहार बंद करें। जानें पूरी खबर:-

Spread the love

बिलासपुर-एक बार फिर से राज्य शासन शिक्षाकर्मी से शिक्षक बने एलबी संवर्ग के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार अपना रहा है। एक तरफ राज्य का स्कूल शिक्षा विभाग नियमित शिक्षकों को तृतीय समयमान वेतनमान का आदेश जारी कर दिया है वहीं उन्हें पदोन्नति का लाभ देने के लिए वरिष्ठता सूची बनाकर जानकारी मंगा रहा है तो दूसरी तरफ एलबी संवर्गो के पदोन्नति और क्रमोन्नति,समयमान वेतनमान देने में उदासीन रवैया अपना रहा है. जो गलत है अब जबकि शिक्षाकर्मी स्कूल शिक्षा विभाग में स्नविलियन हो गए है और 5 मार्च 2019 को नियमित शिक्षक ई व टी संवर्ग सहित एलबी संवर्गो के लिए भी समान रूप से सेवा व भरती नियम बना दिया है. तथा उसमें बकायदा पदोन्नति के लिए एलबी के लिए सीट भी निश्चित के दिया है साथ है.

Advertisement

Tanay

पदोन्नति के लिए नियमित शिक्षक नहीं होने पर शत प्रतिशत एलबी से पदोन्नति का स्पष्ट उल्लेख के बाद जानकारी नहीं मंगाना सरकार कि गलत मंशा को दर्शाता है. छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक शिव सारथी,जिलाध्यक्ष ढोला राम पटेल,जिला संयोजक विनोद गोयल,जिला सचिव विनोद कोसले सहित तखतपुर ब्लाक अध्यक्ष अशोक कुर्रे, मस्तूरी बालक अध्यक्ष प्रमोद कीर्ति,बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष,संजय कौशिक,कोटा अध्यक्ष,राजकुमार कोरी सहित बिलापुर फेडरेशन के पदाधिकारी कोमल कोसले,रविन्द्र कुशवाहा,अविनाश तिवारी,बृजेश चौहान,प्रहलाद साहू,चुरावन तरुण,कामिनी गढ़ेवाल जय श्री कौशिक,स्नेहलता खांडे संगीता भगत मंजू सिंह ठाकुर आशीष तिवारी दिनेश खरे,वंदना कौशिक,संजय पटेल,विश्वनाथ शर्मा,देवनाथ आजाद,अमरनाथ वर्मा,रंजुलता पांडेय,बिंदा प्रसाद यादव,दीपिका गुप्ता सहित बिलासपुर फेडरेशन के सभी प्रांतीय,जिला व ब्लाक पदाधिकारियों व शौक शिक्षकों ने एलबी संवर्ग के शिक्षकों को भी उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से पदोन्नति व क्रमोन्नति समयमान वेतनमान का लाभ दिए जाने की मांग किया है।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay