छात्रों के लिए बहू आवश्यक सूचना। कॉलेजों में एडमिशन के लिए बढ़ी तारीख। पूरा पढ़ें:-

Spread the love

छत्तीसगढ़ में संचालित विभिन्न शासकीय व निजी विश्वविद्यालयों व कॉलेजो में बड़ी संख्या में सीटें खाली होने व उच्च शिक्षा संस्थानों की मांग पर राज्य शासन ने प्रवेश की तिथि 22 अक्टूबर से बढ़ाकर 29 अक्टूबर तक कर दिए दी है। जारी निर्देश के बाद अब छात्र कुलपति के अनुमति से प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के रिक्त सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे।

Advertisement

Tanay

गौरतलब है कि अन्य वर्षो की अपेक्षा वर्तमान सत्र में प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में प्रवेश के आंकड़े लगभग आधे हैं। जिसके पीछे कोरोना महामारी को कारण माना जा रहा है। उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए व लगातार मांग आने के कारण उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को प्रवेश की तिथि बढ़ाने संबंधी निर्देश जारी किए हैं।

Advertisement

Tanay


गौरतलब है कि हाल ही में वर्तमान शैक्षणिक सत्र को लेकर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विश्वविद्यालय के कुलपति व महाविद्यालय के प्राचार्य समिति उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें प्राचार्य द्वारा प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी।

Advertisement

Tanay