Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

बिलासपुर – शहर के नामचीन सट्टा खाईवालों ने पुलिस की कार्यवाई से बचने गोवा से अपने नेटवर्क का संचालन किया। इसकी सूचना जब पुलिस को लगी तो एसपी ने टीम बनाकर उन्हें पकड़ने गोवा भेज दिया। पुलिस ने 3 सटोरी को गोवा से वही 2 की गिरफ्तारी दुर्ग से की है। इन हाई प्रोफाइल सटोरियों से पुलिस ने 50-50 लाख की सट्टा पट्टी, एलईडी टीवी और 54 हज़ार रुपये जप्त किये है।
आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले इतने शातिर हो गए है कि वो शहर छोड़कर गोवा जाकर अपना कारोबार चला रहे है। लेकिन पुलिस भी इनसे दो कदम आगे निकली, एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने टीम बनाकर गोवा भेजा और शहर के नामचीन सटोरी राजेश गांधी,अमन गांधी को कटनी निवासी महेंद्र पटेल के साथ गिरफ्तार किया, वही इसके 2 अन्य साथी राजा उर्फ राजेश बजाज और महेश कमलनी को दुर्ग से गिरफ्तार किया गया। सटोरियों के पास से पुलिस ने 7 नग मोबाइल, एलईडी टीवी, 54 हज़ार नगद सहित 50-50 लाख की सट्टा पट्टी जप्त की है। पुलिस की नजर से बचने सटोरियों ने दीगर राज्य जाकर वहा से सट्टा मार्केट का संचालन किया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मामले में 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। आईपीएल में सट्टा बाजार काफी गर्म है। पुलिस लगातार सूचना मिलने पर करवाही कर रही है। सटोरी दबे छिपे अपना कारोबार चला रहे है, अब तक जिले भर में 33 मामलो में 54 सटोरियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
Advertisement