शहर में फिर एक दर्दनाक हादसा।। बिना हाथ पैरो के मिली बच्चे की लाश.. जाने पूरी घटना:-

Spread the love

बिलासपुर – छोटी कोनी नदी घाट के पास करीब 14 वर्षिय बच्चे की एक हाथ और पैर कटी लाश मिली है। कोनी पुलिस मृत बच्चे की पहचान कार्यवाई में जुटी है।घटना में हत्या की आशंका जताई जा रही है। 14 साल के बच्चे की हाथ और पैर कटी लाश मिलने से छोटी कोनी में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि बच्चे की लाश को छोटी कोनी नदी घाट के पास किसी ने रेत में गाड़ दिया था। कुत्तों ने लाश को नोचकर बाहर निकाल दिया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

Advertisement

Tanay

घटना में हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। कोनी पुलिस बच्चे की पहचान कार्यवाई में जुटी है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay