थाना उरला व सायबर सेल ने एक साथ मिलकर किया ट्रक चोरी का पर्दा फास।। जाने पूरी खबर:-

Spread the love

रायपुर – थाना उरला क्षेत्रांतर्गत गणपति इस्पात लाख का सामान ट्रक समेत चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराइ गई थी। पुलिस मामले में पतासाजी कर रही थी तभी एक व्यक्ति हीरापुर में डीआई वाहन में लोहा रखा है एवं सस्ते दाम में बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है की सूचन मिली। सूचना पर टीम द्वारा हीरापुर जाकर उक्त वाहन एवं व्यक्ति को चिन्हांकित किया गया एवं पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मदन सिंह ठाकुर निवासी सतनामी पारा शीतला मंदिर के सामने टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर का होना बताया। टीम द्वारा  कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मदन ठाकुर द्वारा वाहन एवं उसमें भरा एम.एस. स्ट्रीप (पत्रा) को गणपति इस्पात उरला से चोरी करना स्वीकार किया गया। डीआई वाहन को जप्त किया गया है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay