आपसी रंजिश में 6 साल की बच्ची का गला घोट कर दिया हत्या।। पूछताछ में पता चला कुरकुरे देकर बुलाया गया था।। जाने पूरी घटना:-

Spread the love

मध्य प्रदेश के सिवनी में चार दिन से लापता एक 6 साल की बच्ची का शव मिला. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने पहले बच्‍ची को कुरकरे खिलाया और फिर उसकी गला दबाकर हत्‍या कर दी.

Advertisement

Tanay

पुलिस के मुताबिक, आरोपी और बच्ची के पिता अक्सर साथ बैठकर शराब पीया करते थे. इसी बात को लेकर बच्ची की मां से आरोपी का विवाद हुआ.

Advertisement

Tanay


इस बात से आरोपी खफा हो गया और उसने बदला लेने की सोची. बदला लेने के लिए उसने मां की जगह उसकी मासूम बेटी को निशाना बनाया.

आरोपी बच्ची को किराना दुकान ले गया. वहां से कुरकुरे लेकर दिए, बच्ची ने कुरकुरे खाए और उसके बाद आरोपी ने गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी.

एसडीओपी आरएन परतेती ने बताया कि मां से आरोपी का वाद-विवाद हुआ था. वह बदला लेने के लिए बच्ची को किराना दुकान ले गया. उसने बच्‍ची को कुरकुरे लेकर खिलाया और गला दबाकर जान ले ली.

Advertisement

Tanay