एक बार फिर दरिंदगी की हद पार । 5 साल की बच्ची के साथ हुआ रेप मासूम की स्थिति नाजुक।।जाने पूरी घटना:-

Spread the love

राजनांदगांव/अंबागढ़ चौकी – अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक गांव में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ अनाचार का संगीन मामला अंबागढ़ चौकी थाने में दर्ज किया है, रेप पीड़िता मासूम बच्ची  की हालत गंभीर बताई जा रही है , जिसे अंबागढ़ चौकी पुलिस द्वारा राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद मासूम बच्ची का पड़ोसी आरोपी फरार हो गया है। एस पी डी श्रवण के निर्देश में बच्ची को बचाने के साथ-साथअंबागढ़ चौकी एसडीओपी घनश्याम कामडे , टीआई आशीर्वाद रहटगावरकर कि अलग-अलग टीमें सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है , तथा उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इसी प्रकार अगस्त माह में भी खैरागढ़ रोड स्थित ग्राम कांकेतरा में भी 4 साल की बच्ची के साथ अनाचार हुआ था तथा बच्ची की मौत हो गई थी।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay