Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
आज दिनांक 12/11/2020 को एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल खालिक के आदेशानुसार एनएसयूआई की जिला स्तरीय टीम ने अटल यूनिवर्सिटी जाकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा वह जानकारी दी की फर्स्ट वह सेकंड ईयर के छात्र छात्राएं जो की मुख्य परीक्षा में या तो अनुत्तीर्ण या तो पूरक या फिर कम नंबर से उत्तीर्ण हुए थे उनके लिए दिनांक 19/11/2020 से लेकर 24/11/2020 तक विशेष परीक्षा का आयोजन महाविद्यालयों द्वारा किया जा रहा है जिस में सम्मिलित होने के लिए छात्रों से 250 रुपए की राशि की मांग की जा रही है महामारी को देखते हुए आज के समय में 250 रुपए भी एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बहुत बड़ी बात बन चुकी है वह पहले से ही कॉलेज की सारी फीस पटाने के बावजूद छात्रों से 250 रुपए लेना भी छात्रों को रास नहीं है। एनएसयूआई से आशुतोष मुखर्जी ने कुलसचिव जी से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि पूर्ण रूप से शुल्क माफी की जाए इस विषय पर कुलसचिव जी का कहना रहा की यूनिवर्सिटी पहले से ही शुल्क को आधा कर चुकी है उन्होंने कहा सर्वप्रथम ₹500 का शुल्क देना था उसमें से 250 रुपए काटकर छात्रों से सिर्फ ₹250 जा रही है साथ ही साथ ₹250 की राशि कहां कहां काम आएगी यह जानकारी भी दी अंत में एनएसयूआई की टीम ने कुलसचिव जी से पुनः आग्रह किया की शुल्क माफी में विचार विमर्श कर छात्रों के हित में निर्णय लें ज्ञापन सौंपने वालों में एनएसयूआई से आशुतोष मुखर्जी,सूर्या सिंह,गजेंद्र सोनी,अमन यादव, आदि मौजूद रहे।
Advertisement